कुरुक्षेत्र जिले में पॉजिटिव केसों की रिकवरी रेट 98.54 पर है और सैंपल पॉजिटिव रेट 3.53 पर - Discovery Times

Breaking

कुरुक्षेत्र जिले में पॉजिटिव केसों की रिकवरी रेट 98.54 पर है और सैंपल पॉजिटिव रेट 3.53 पर

 

कुरुक्षेत्र (अनिल धीमान):  जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि अब तक कुरुक्षेत्र में 7 लाख 69 हजार 325 लोगों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। कुरुक्षेत्र में अब तक 27714 कोविड मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। अभी तक लिए गए 797489 में से 769325 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। इस प्रकार जिले में अलग-अलग स्थानों से कुल 34 कोविड के सैंपल लिए गए है जिसमें आरटी पीसीआर के 22 और रैपिड टेस्ट के 12 सैंपल शामिल है। सीएमओ डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि शुक्रवार कोई भी मरीज कोविड पॉजिटिव नहीं आया है। इस जिले में पॉजिटिव केसों की रिकवरी रेट 98.54 पर है और सैंपल पॉजिटिव रेट 3.53 पर है। अब जिले में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या शून्य है। अब तक 28124 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है और अब तक 27714 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है तथा अब तक कोरोना पॉजिटिव 410 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

SUBSCRIBE !

Welcome to Discovery Times!Chat with us on WhatsApp
"Please tell us how can we help you today?”” "Discovery Times channel, copy link open at WhatsApp: " https://whatsapp.com/channel/0029VaBIde7LCoX3IgmC5e2m ” " Subscribe link to our newspaper: " https://www.discoverytimes.in/p/subscription-newspaper-portal.html ” ...
Click me to start the chat...