कुरुक्षेत्र: जिला पुलिस ने दुकान से चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना लाडवा पुलिस टीम ने दुकान से चोरी करने के आरोप में अनूप उर्फ़ बबलू पुत्र मेघनाथ वासी पिटारमो थाना जलालाबाद जिला शहजानपुर यूपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
दिनांक 09 फरवरी 2024 को लाडवा थाना प्रभारी के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक मूलचन्द की टीम ने दुकान से चोरी करने के आरोप में अनूप उर्फ़ बबलू पुत्र मेघनाथ वासी पिटारमो थाना जलालाबाद जिला शहजानपुर यूपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से 7390 रूपए बरामद किये गये। आरोपी को अदालत में पेश करके कारागार भेज दिया ।