सतर्क रहकर और साथ मिलकर ही जीत सकते है कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई : एसपी श्री दुग्गल - Discovery Times

Breaking

सतर्क रहकर और साथ मिलकर ही जीत सकते है कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई : एसपी श्री दुग्गल

 

जिला पुलिस मुख्यालय कुरुक्षेत्र में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश दुग्गल ने फ़ैल रहे कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधिकारीयों/कर्मचारियों को उससे बचाव रखने के लिए दिलवाई शपथ | श्री दुग्गल ने कहा की कोरोना जैसी महामारी का प्रकोप पूरे विश्व में दिन प्रतिदिन फ़ैल रहा है | किसी भी आपदा के समय पुलिस विभाग का दायित्व और भी अधिक बढ़ जाता है | पुलिस अपराध रोकने के साथ-साथ कोविड-19 के फ़ैल रहे संक्रमण को रोकने में भी अहम भूमिका निभा रही है | इसी को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री दुग्गल ने आज जिला पुलिस मुख्यालय पर तैनात सभी पुलिस कर्मचारियों को इस संक्रमण से बचने के लिए शपथ दिलाई | पुलिस कर्मचारियों को शपथ दिलवाई कि वह कोविड-19 के बारे में सतर्क रहें और इस घातक विषाणु के प्रसार को रोकने सम्बन्धी आवश्यक सावधानियां बरतेंगे | कोविड-19 से जुड़े आचार-व्यवहार का अनुसरण करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करेंगे | पुलिस कर्मचारियों का यह भी दायित्व बनता है कि अपनी सुरक्षा के साथ साथ आम जन की सुरक्षा पर भी ध्यान दें | सदैव सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनेगें व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे | अपने हाथों को नियमित रूप से अच्छी तरह साबुन और पानी से धोएगे | पुलिस कर्मचारियों ने संकल्प लिया कि हम एक साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई को अवश्य जीतेंगे |

SUBSCRIBE !

Welcome to Discovery Times!Chat with us on WhatsApp
"Please tell us how can we help you today?”” "Discovery Times channel, copy link open at WhatsApp: " https://whatsapp.com/channel/0029VaBIde7LCoX3IgmC5e2m ” " Subscribe link to our newspaper: " https://www.discoverytimes.in/p/subscription-newspaper-portal.html ” ...
Click me to start the chat...