कुरुक्षेत्र : जिला पुलिस ने अवैध हथियार रखने के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। अपराध अन्वेषण शाखा-1 ने अवैध हथियार रखने के आरोप में प्रेम सिंह पुत्र मोहन सिंह वासी सुन्दरपुर कुरुक्षेत्र व अशोक कुमार उर्फ नीरज कुमार पुत्र मदन कुमार वासी लाडवा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देसी कट्टा 315 बोर व 03 जिंदा रौन्द व लूट की कार बरामद करने में सफलता हासिल की ।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्ग-निर्देश में हवलदार संदीप कुमार, जयपाल, भजन, प्रवेश कुमार व सिपाही अनिल कुमार की टीम अपराध तलाश व पिपली बस अड्डा पर मौजूद थी । उसी समय हवलदार संदीप कुमार को गुप्त सूचना मिली कि दो नौजवान लडके अपनी कार नम्बर पीबी-06-एएस-4733 मे करनाल की साईड से उमरी चौक से होते हुए कुरुक्षेत्र आ रहे है जिनके पास देसी कट्टा है अगर तुरन्त रेड की जाए तो दोनो को नजायज देशी कट्टा सहित काबू किया जा सकता है । जिस सुचना बारे हवलदार संदीप कुमार ने साथी कर्मचारियों को बताकर अपनी टीम के साथ उमरी चौक पहुंचकर नाकाबंदी करके चैकिंग शुरु कर दी । कुछ देर बाद जो पुलिस टीम को करनाल की तरफ से कार नम्बर पीबी-06-एएस-4733 आती हुई दिखाई दी जिसको पुलिस टीम ने रोककर उसमे बैठे दोनो लडको को काबू किया । जिनका नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम प्रेम सिंह पुत्र मोहन सिंह वासी सुन्दरपुर कुरुक्षेत्र व अशोक कुमार उर्फ नीरज कुमार पुत्र मदन कुमार वासी लाडवा कुरुक्षेत्र बताया । जिनकी तलाशी लेने पर आरोपी प्रेम सिंह से एक देशी कट्टा 315 बोर व एक जिन्दा रौन्द तथा आरोपी अशोक कुमार उर्फ नीरज कुमार के कब्ज़े से दो जिन्दा रौंद बरामद हुए । आरोपियों के विरुद्ध थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया ।