पिछड़े वर्ग ए और 72 जातियों यानी 35 प्रतिशत आबादी को कभी भी लोकसभा में प्रतिनिधित्व करने का अवसर नहीं दिया गया - Discovery Times

Breaking

पिछड़े वर्ग ए और 72 जातियों यानी 35 प्रतिशत आबादी को कभी भी लोकसभा में प्रतिनिधित्व करने का अवसर नहीं दिया गया

 

कुुरुक्षेत्र, 3 मार्च (डिस्कवरी टाइम्स):  आज जांगड़ा ब्राह़्मण धर्मशाला में हरियाणा पिछडा़ वर्ग से संबंधित समस्त धर्मशालााओं से प्रधान व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। पिछड़ा वर्ग बैठक की अध्यक्षता जांगड़ा महासभा के पूर्व प्रधान सतपाल जांगड़ा ने की। इसके अलावा बैठक में कश्यप समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओमपाल कश्यप, प्रजापति कुम्हार धर्मशाला सभा के प्रधान दर्शन, जांगड़ा ब्राह़्मण सभा के प्रधान राजपाल, धीमान ब्राह्मण सभा कुरुक्षेत्र से राजीव धीमान, हरियाणा पाल गडरिया समाज के प्रधान शमशेर सिंह, सुनार सभा के प्रधान राजकुमार, सचिव रामकुमार, जरनैल सिंह मैनेजर, धीमान समाज से राजीव धीमान ने भी बैठक को संबोधित किया और पिछड़ा वर्ग ए को लोकसभा चुनावों में प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की। सतपाल जांगड़ा ने कहा कि पिछड़ा वर्ग समाज केंद्र व प्रदेश में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाता है लेकिन पिछड़ा वर्ग ए को लोकसभा में भागीदारी नहीं हुई। 

बैठक में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण व लोकसभा व विधानसभा के अलावा अन्य विभिन्न विषयों पर चर्चा। जांगड़ा समाज के पूर्व प्रधान सतपाल जांगड़ा व कश्यप राजपूत समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओमपाल कश्यप ने कहा कि हरियाणा पिछड़ा वर्ग ए वर्ग की सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी, मर्यादा पुरुषोतम भगवान श्री रामचन्द्र के अनुयायी है तथा पिछडा़ वर्ग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई है। पिछड़ा वर्ग को लोकसभा चुनाव में भागीदारी की भी मांग की। ओमपाल कश्यप ने कहा कि पिछड़ा वर्ग का केंद्र व प्रदेश में सरकार बनाने में अहम भूमिका अदा करता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के गठन के बाद पिछड़े वर्ग ए और 72 जातियों यानी 35 प्रतिशत आबादी को कभी भी लोकसभा में प्रतिनिधित्व करने का अवसर नहीं दिया गया। जन प्रतिनिधित्व अधिनियम को लागू करने के लिए बाध्य करना पिछड़ा वर्ग आयोग और चुनाव आयोग की कानूनी जिम्मेदारी है। पार्टी से यह स्पष्टीकरण भी मांगा जाना चाहिए कि उक्त वर्गों को लोकतंत्र में उचित प्रतिनिधित्व क्यों नहीं दिया गया। 

हरियाणा पिछडा़ वर्ग की धर्मशालाओं व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने की बैठक 

लोकसभा में पिछड़ा वर्ग ए को भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग

1966 के बाद बाद आज तक लोकसभा में किसी भी पार्टी ने पिछड़ा वर्ग ए की नहीं हुई भागीदारी

बैठक में पिछड़ा वर्ग से लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने की मांग 

सतपाल जांगड़ा ने कहा कि पिछड़ा वर्ग का 2024 में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनाने का लक्ष्य है। हरियाणा प्रदेश की राजनीति में पिछले 70 वर्षों में क्या हुआ,अति पिछड़ा वर्ग (बीसी) को जो घोर अपमान और तिरस्कार का सामना करना पड़ा, यह पाप कांग्रेस सहित सभी पार्टियां भुगत रही हैं। 

सतपाल जांगड़ा ने कहा कि 1966 के बाद मनोहर लाल ने ग्राम एवं नगर इकाइयों में बीसी ए वर्ग को 8 प्रतिशत आरक्षण दिया, अन्यथा पिछड़ा वर्ग ए को राजनीति में अछूत माना जाता था। पिछड़ा वर्ग ने मांग की कि यदि हरियाणा प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटें विश्व के महान नेता एवं भाजपा नेता नरेंद्र भाई मोदी को देना चाहते हैं और इस लक्ष्य को सुनिश्चित करने के लिए लोकसभा की कम से कम एक सीट पिछड़ा वर्ग ए पार्टी को दिया जाए। इससे पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना पूरा होगा, लोकतंत्र भी मजबूत होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सशक्त होंगे। सुनार सभा से रामकुमार ने कहा कि हमें आशा है कि मोदी-मनोहर हमें लोकसभा तक लेकर जाएंगे। इस अवसर पर प्रजापति कुम्हार धर्मशाला सभा कुरुक्षेत्र के प्रधान दर्शन लाल, जांगड़ा ब्राह्मण सभा कुरुक्षेत्र के प्रधान राजपाल, जांगड़ा महासभा के पूर्व प्रधान सतपाल जांगड़ा, पाल समाज से शमशेर बडथल, सुनार सभा के प्रधान रामकुमार, सचिव रामकुमार, जरनैल सिंह मैनेजर, धीमान समाज से राजीव धीमान के अलावा अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे। 



SUBSCRIBE !

Welcome to Discovery Times!Chat with us on WhatsApp
"Please tell us how can we help you today?”” "Discovery Times channel, copy link open at WhatsApp: " https://whatsapp.com/channel/0029VaBIde7LCoX3IgmC5e2m ” " Subscribe link to our newspaper: " https://www.discoverytimes.in/p/subscription-newspaper-portal.html ” ...
Click me to start the chat...